ब्रसेल्स, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। यूरोपीय पुलिस कार्यालय (यूरोपोल) ने इंटरनेट सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘ईयूरीड’ के साथ एक समझौता किया है।
ईयूरीड, यूरोपीय आयोग द्वारा नियुक्त इंटरनेट रजिस्ट्री प्रबंधक है।
यूरोपोल की ओर से जारी प्रेस विज्ञिप्त के मुताबिक, इस सहयोग का उद्देश्य साइबर अपराधों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करना है।
गौरतलब है कि ईयूरीड, डॉट ईयू डॉमेन का रजिस्ट्री प्रबंधक है जिसे यूरोपीय आयोग ने 2003 में नियुक्त किया था।