म्यूनिख, 27 जून (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल के दिग्गज फ्रांज बेकेनबोर ने कहा कि वह यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की प्रतिद्वंद्वी टीम के रूप में इटली के बजाए मौजूदा विजेता स्पेन को देखना चाहेंगे।
स्पेन को फ्रांज अपनी देश की टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं।
रविवार रात को लियोन में नॉकआउट दौर में हुए मुकाबले में स्लोवाकिया को 0-3 से हराकर जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का सामना स्पेन या इटली में से होगा।
फ्रांज को क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्पेन को देखने की इच्छा है।
जर्मनी के समाचार पत्र ‘बिल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार दो बार के बालोन डी ओर पुरस्कार विजेता फ्रांज ने कहा, “स्लोवाकिया के खिलाफ मिली जीत के लिए शाबाशी। अब क्वार्टर फाइनल में इटली या स्पेन से भिड़ंत होगी। मौजूदा विजेता टीम अधिक बेहतरीन, लेकिन मैं उसे प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखना चाहता हूं।”
बायर्न म्यूनिख के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी चाहे कोई भी टीम हो, लेकिन जर्मनी के खिलाड़ियों को डरने की जरूरत नहीं।