पेरिस, 17 जून (आईएएनएस)। जर्मनी और पोलैंड का यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में शुक्रवार देर रात ग्रुप-सी का मुकाबला गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
पेरिस के स्टेड दे फ्रांस में हुए इस मुकाबले में अर्कादिसुज मिलिक को पोलैंड के लिए दो बार गोल दागने का मौका मिला था, लेकिन वह चूक गए।
ग्रुप-सी में जर्मनी और पोलैंड के अंक चार-चार हैं, लेकिन गोल में अंतर होने के कारण जर्मनी की टीम शीर्ष पर है।
मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गोल दागने की जद्दोजहद चलती रही, लेकिन मुकाबले बिना एक भी गोल के 0-0 से ड्रॉ हो गया।
जर्मनी और पोलैंड अगर अपने आगामी दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेते हैं, तो दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर (अंतिम-16) में पहुंच जाएंगी।
टूर्नामेंट में जर्मनी का अगला मुकाबला उत्तरी आयरलैंड़ से पेरिस के पार्क दे प्रिंसेस में 21 जून को होगा। वहीं, उसी दिन पोलैंड की भिड़ंत मार्सेली के स्टेड वेलोड्रोम में यूक्रेन से होगी।