मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में पीहू का किरदार निभा रहीं बाल कलाकार रुहानिका धवन ने अपने सह-कलाकारों के संग जन्मदिन का जश्न मनाया।
स्टार प्लस के शो में पीहू की मां का किरदार निभा रहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने शनिवार को अपनी ऑनस्क्रीन बेटी का जन्मदिन मनाकर सभी को चौंका दिया।
दिव्यांका ने कहा,”रुहानिका मेरे दिल के करीब है और मैं काफी समय से उसके जन्मदिन की तैयारियां कर रही थी। रुहानिका को सरप्राइज देने के लिए पूरी टीम ने मेरी मदद की।”
सरप्राइज से उत्साहित रुहानिका ने कहा, “सरप्राइज की योजना और सभी से तोहफे लेने के बाद मैं बेहद खुश हूं।”