मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में शानिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की शुरुआत हुई।
उद्घाटन समारोह में मनोरंजन और खेल जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद थीं और करीब एक घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देश के एकमात्र बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का नए कलेवर में आगाज हुआ।
इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के रूप में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट दो साल के अंतराल के बाद नए नाम पीबीएल के साथ फिर से शुरू किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड अदाकारा जैक्लीन फर्नाडीज ने अपने मशहूर गीतों ‘चिट्टियां कलाईयां..’, ‘हैंगओवर..’ और ‘सूरज डूबा है..’ पर शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई।
इसके बाद संगीतकार सलीम-सुलेमन की जोड़ी ने अपने मशहूर गाने ‘चक दे इंडिया..’, ‘बैंड बाजा बारात..’ और स्वरचित पीबीएल के आधिकारिक गीत ‘हल्ला मचा दे..’ की प्रस्तुति से समां ही बांध दिया।
पीबीएल के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस समारोह का हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन वह लीग के दूसरे दीन रविवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
पीबीएल के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने इस मौके पर कहा, “मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। हम चाहते हैं कि हम सभी आगे आकर यहां अच्छे मैचों का आयोजन करें। मैं सभी फ्रेंचाइजी, उनके मालिकों, समर्थकों और सभी का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं अक्षय कुमार को लीग का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए धन्यवाद देता हूं। वह आज यहां आ नहीं पाए हैं लेकिन कल वह यहां होंगे।”