नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जैसे देश में जहां तमाम लोगों को खून उपलब्ध न होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीं रक्तदान से हजारों जीवन बचाए जा सकते हैं।
मंत्री ने यहां कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “राष्ट्र निर्माण के कार्य में युवाओं के उत्साह को देखकर मैं अभिभूत हूं।”