नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने बुधवार को 1,900 करोड़ रुपये कीमत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इनमें जम्मू एवं कश्मीर में कम तीव्रता वाले संघर्ष के लिए एक इलैक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली भी शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली की लागत 330 करोड़ रुपये है।