Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » रक्षा मंत्रालय पर गोवा में जमीन हथियाने का आरोप

रक्षा मंत्रालय पर गोवा में जमीन हथियाने का आरोप

पणजी, 25 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा से राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने रक्षा मंत्रालय पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह डिफेंस एक्सपो तथा एयरो इंडिया शो के लिए स्थायी ठिकाना बनाने हेतु एक गांव में छह लाख वर्गमीटर जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है।

कांग्रेस सांसद ने यहां एक बयान में कहा, “यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा गोवा की प्रमुख जमीन रक्षा मंत्री (मनोहर पर्रिकर) के कहने पर हड़पी जाएगी, जो खुद गोवा के हैं।”

उन्होंने कहा कि गोवा के स्वतंत्र होने के तत्काल बाद बिना भूमि अधिग्रहण के सैकड़ों एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय पहले ही हड़प चुकी है।

स्थानीय मीडिया ने अपनी रपट में शनिवार को कहा कि गोवा के उद्योग विकास निगम ने दक्षिण गोवा जिले के नकरीम गांव में छह लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित करने को मंजूरी दी है, जिसपर डिफेंस एक्सपो तथा एयरो इंडिया शो के लिए स्थायी ठिकाना बनाया जाना है।

बयान में कांग्रेस सांसद ने कहा कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके पर्रिकर के बारे में यह चौंकाने वाली बात है, जिन्होंने अतीत में राज्य में केंद्रीय एजेंसियों को और जमीन देने का विरोध किया था, खासकर तब जब राज्य में जमीन की कमी है।

उन्होंने कहा, “इस बात से सभी अवगत हैं कि गोवा में जमीन की कमी है, इसलिए यह बड़े औद्योगिक इकाइयों को उत्साहित नहीं कर रहा।”

नाईक ने कहा, “राज्य ने विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) का भी विरोध किया, क्योंकि इसके प्रमोटर हकीकत में जमीन हथियाने वाले लोग हैं और यह संविधान के अनुच्छेद 371 में संशोधन की मांग कर रहा है, ताकि अपने जमीन की सुरक्षा के लिए उसे विशेष प्रावधान मिल सके।”

उन्होंने भारतीय सशस्त्र सेना पर जमीन हथियाकर रिहायशी बस्तियां निर्मित करने का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की।

नाईक ने कहा, “अपनी नई परियोजना के नाम पर रक्षा मंत्रालय नाकेरी में अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी कॉलोनियां निर्मित करेगा, उसी तरह जैसा उसने डेबोलिम हवाईअड्डे पर किया था।”

रक्षा मंत्रालय पर गोवा में जमीन हथियाने का आरोप Reviewed by on . पणजी, 25 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा से राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने रक्षा मंत्रालय पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह डिफेंस एक्सपो तथा एयरो इंडिया शो के लिए स्थायी ठि पणजी, 25 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा से राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने रक्षा मंत्रालय पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह डिफेंस एक्सपो तथा एयरो इंडिया शो के लिए स्थायी ठि Rating:
scroll to top