दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के कर्नैल सिंह स्टेडियम में खेल जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में झारखंड जीत से सिर्फ 37 रन दूर रह गया है। झारखंड को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 93 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम ने मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल बंद होने तक चार विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।
झारखंड के गेंदबाजों ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को महाराष्ट्र की दूसरी पारी महज 188 रनों पर समेट दी, जिसमें आशीष कुमार और शाबाज नदीम का योगदान अहम रहा।
झारखंड के दोनों गेंदबाजों ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण एरॉन को दो विकेट मिला।
इससे पहले झारखंड की पहली पारी कुशाल सिंह (130) के शतक की बदौलत 306 रनों पर खत्म हुई। विराट सिंह (46) और सौरभ तिवारी (33) ने भी अहम योगदान दिए।
महाराष्ट्र के लिए अनुपम संखलेचा ने पांच और श्रीकांत मुंढे ने चार विकेट लिए।
झारखंड के गेंदबाजों वरुण एरॉन, आशीष कुमार और अजय यादव के कसे हुए प्रदर्शन के आगे महाराष्ट्र की पहली पारी 210 रनों पर सिमट गई थी। महाराष्ट्र के लिए पहली पारी में कप्तान केदार जाधव ने 59 और अंकित बावने ने 78 रनों का योगदान दिया था।
वहीं झारखंड के लिए वरुण ने चार, आशीष ने तीन और अजय ने दो विकेट चटकाए थे।