रायपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। पहली पारी में मात्र 93 रनों पर ढेर होने वाली बड़ौदा की टीम तमिलनाडु के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन बना चुकी है।
हालांकि बड़ौदा अभी भी तमिलनाडु से 200 रन पीछे चल रही है और उस पर हार का संकट मंडरा रहा है।
दिन का खेल खत्म होने तक केदार देवधर 33 और धीरेन मिस्त्री नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले एक विकेट पर 79 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु के लिए कप्तान अभिनव मुकुंद (100) ने शतकीय पारी खेली और बाबा इंद्रजीत (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी निभाई।
दिनेश कार्तिक ने भी 65 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि तमिलनाडु की टीम अपने आखिरी विकेट जल्दी-जल्दी गंवा बैठा। 305 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाने के बाद बड़ौदा के गेंदबाजों ने 32 रन देकर आखिरी के चार विकेट चटका डाले।
मुनाफ पटेल ने बड़ौदा के लिए चार विकेट चटकाए, जबकि यूसुफ पठान को दो विकेट मिले।
बड़ौदा का यह चौथा मैच है, जबकि तमिलनाडु का पांचवां मैच। बड़ौदा को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और तीनों ड्रॉ रहे मैचों से तीन अंक लेकर वह ग्रुप-ए की नौ टीमों की तालिका में आठवें पायदान पर है।
दूसरी ओर तमिलनाडु चार मैचों में एक जीत, एक हार और दो ड्रॉ से 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है।