वडोदरा, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऋषभ पंत (नाबाद 84), नीतिश राणा (72) और कप्तान उन्मुक्त चंद (55) की शानदार पारियों की मदद से दिल्ली ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन असम के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
रिलायंस स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-बी के इस मैच में दिल्ली ने पहले असम को पहली पारी में 193 रनों पर ही ढेर कर दिया और दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 241 रन बान लिए। दिल्ली इस समय असम से 48 रन आगे है।
अपने गुरुवार के स्कोर छह विकेट पर 132 रनों से आगे खेलनी उतरी असम की टीम शुक्रवार को अपने खाते में 61 रन ही जोड़ पाई। उसके लिए तरजिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।
दिल्ली की तरफ से प्रदीप सांगवान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। नवदीप सैनी, मनन शर्मा और वरुण सूद ने दो-दो विकेट लिए। परविंदर अवाना को एक विकेट मिला।
अपनी पहली पारी खेलने उतरी दिल्ली के लिए कप्तान उन्मुक्त और मोहित शर्मा (5) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। ध्रुव शौरे ने 23 रनों का योगदान दिया।
इन तीनों के आउट होने के बाद पंत और राणा ने 138 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
असम की ओर से अबु नेचिम अहमद, गोकुल शर्मा और अमित वर्मा ने एक-एक विकेट लिए।