नागपुर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र को 78 रन से मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
नागपुर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र को 78 रन से मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
विदर्भ के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुवार को यहां सौराष्ट्र की टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई।
फाइनल में विदर्भ की इस जीत में आदित्य सरवटे ने अहम भूमिका निभाई। सरवटे ने दूसरी पारी में 24 ओवर फेंके और छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में भी 98 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।