नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां उन्हें पल्मनेरी मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था।
प्रसाद(64) बुधवार को करीब 8 बजे रात को अस्पताल पहुंचे थे।
अस्पताल के अधिकारियों ने आईएएनएस से कहा, “इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को बाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अस्पताल में मुलाकात करेंगे। शाह (54) को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।”