मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता रवि किशन और थाईलैंड के गाइ रैचानॉट सपराकॉब ने एक भारत-थाई परियोजना के लिए हाथ मिलाया है।
रवि ने कहा, “रैचानॉट भारत में हैं। हम अपने संबंधित प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म रिलीज करेंगे। फिल्म की शूटिंग भारत और थाईलैंड में होगी। यह एक इंडो-थाई फिल्म है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी। इसकी पटकथा तैयार है।”
उन्होंने कहा, “मैं बचपन से थाई भाषा का अनुवाद बॉलीवुड फिल्मों में देखता आया हूं, इसलिए मैं इस सहयोग के लिए उत्साहित हूं। मैं इस अवसर को साझा करने के लिए रवि का आभारी हूं।”
थाईलैंड से अभिनेता ने कहा, “हम इस फिल्म के माध्यम से मजबूत इंडो-थाई संबंध बनाएंगे। मैं भारत में हूं और यहां संस्कृति और पर्यावरण पसंद करता हूं।”