रियो डी जनेरियो, 14 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2016 में हुए विमान दुर्घटना में बचे खिलाड़ी एलान रशेल की ओर से दागे गए गोल के दम पर कापेकोइंसे ने टुबाराओ को 3-2 से हराकर ब्राजील के रेकोपा केटारिनेंसे खिताब को अपने नाम किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मैच में रशेल के गोल से कापेकोइंस ने 3-0 की बढ़त हासिल की थी।
इस मैच मैच में टुबाराओ क्लब ने देरी से गोल किए, जो जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि मेडेलिन के पास पाड़ियों में नवम्बर, 2016 में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कापेकोइंस के खिलाड़ियों के साथ कुल 72 यात्री मारे गए। कापेकोइंस क्लब के 19 खिलाड़ी इसमें शामिल थे।
इस दुर्घटना में छह लोग जीवित बचे थे, जिसमें क्लब के तीन खिलाड़ी शामिल थे। उन तीन खिलाड़ियों में से ही एक थे एलान रशेल।
इस बड़ी दुर्घटना के बाद कापेकोइंस ने फिर अपनी टीम का निर्माण किया। पिछले साल ब्राजील सेरी-ए लीग सूची में क्लब ने आठवां स्थान हासिल किया था।
इसके साथ ही उसने कोपा लिबर्टाडोरेस में भी प्रवेश हासिल किया है।