मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर ने रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले साथी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की जमकर सराहना की।
फॉल्कनर ने कहा कि यह रॉयल्स का सौभाग्य है कि रहाणे टीम में हैं।
रविवार को हुए आईपीएल-8 के लीग मैच में रहाणे ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत रॉयल्स ने 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और 14 रनों से मैच जीतने में सफल रहे।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार को फॉल्कनर के हवाले से कहा गया, “मेरे खयाल से वह एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं। रॉयल्स सौभाग्यशाली है कि रहाणे टीम में हैं। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने हमारे लिए शीर्ष क्रम पर शानदार प्रदर्शन किया है।”
फॉल्कनर ने कहा, “उन्होंने सिर्फ आईपीएल में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने उच्च स्तर के क्रिकेट का नजारा पेश किया है। उनका भविष्य उज्ज्वल है और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उनसे भविष्य में काफी उम्मीदें हैं।”
गौरतलब है कि रहाणे आईपीएल-8 में लगातार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। रहाणे ने अब तक 10 मैचों की नौ पारियों में 430 रन बना लिए हैं।
फॉल्कनर ने कहा, “आईपीएल में एक बार फिर वह रन बनाने में सफल हैं, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। सभी उन्हें बहुत चाहते हैं।”