अंजना दास
अंजना दास
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्राहकों की संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को कहा कि वह अपनी वित्तपोषण की जरूरतें तथा अन्य संभावित पूंजी लगाने की योजनाओं को 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के माध्यम से पूरा करेगी, जो बुधवार को बंद हो रही है।
वोडाफोन आइडिया लि. के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षय मूंदरा ने आईएएनएस को बताया, “हम इस राइट्स इश्यू के माध्यम से पूंजी जुटा रहे हैं, आगे इंडस टॉवर में हमारी हिस्सेदारी के मुद्रीकरण से भी तरलता बढ़ेगी। हमारा मानना है कि इसके साथ ही परिचालन से आनेवाली नकदी पूंजी भविष्य की हमारी पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगी। इसके अतिरिक्त हमारे पास फाइबर परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण का भी विकल्प है।”
कंपनी का कुल 1.58 लाख किलोमीटर का फाइबर नेटवर्क है। कंपनी को अगले तीन-चार महीनों में इंडस टॉवर की 11.15 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से 5,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, हालांकि सही प्राप्ति भारती इंफ्राटेल के शेयरों की कीमत पर निर्भर करेगी।
भारती इंफ्राटेल के साथ अप्रैल 2018 में किए गए एक सौदे के तहत कंपनी के पास इंफ्राटेल के भारती समूह की कंपनी में विलय से पहले इंडस टॉवर में अपनी हिस्सेदारी बेचने का विकल्प है।
फिच रेटिंग्स के निदेशक (कॉर्पोरेट रेटिंग्स) नितिन सोनी ने कहा, “वोडाफोन आइडिया आंतरिक दबाव में है, क्योंकि कंपनी का एबिट्डा गिरकर करीब 65 करोड़ डॉलर (करीब 4,455.8 करोड़ रुपये) रह गया है। कर्ज भी काफी अधिक है और कर्ज व एबिट्डा का अनुपात भी काफी अधिक है।”