नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार रात राष्ट्रीय रायफल्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को वहां के सुरक्षा हालात की जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय राइफल्स और उससे सटे बीएसएफ के शिविर पर रात करीब 10.30 बजे हमला किया गया, जिसके बाद मध्य रात्रि तक भारी गोलीबारी होती रही।
सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने राजनाथ को पूरी स्थिति से अवगत कराया। शर्मा की फोन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बात हुई।
राजनाथ ने इस हमले में एक जवान के शहीद होने पर संवेदना जताई और अधिकारियों को शहीद जवान के परिवार के सहायता राशि की घोषणा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बीएसएफ प्रमुख से घायल जवानों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा।