Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राजनाथ ने अटल जयंती पर लखनऊ को दी 168 योजनाओं की सौगात

राजनाथ ने अटल जयंती पर लखनऊ को दी 168 योजनाओं की सौगात

लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ के कुड़ियाघाट पर आयोजित कार्यक्रम में 168 करोड़ की 576 योजनाओं का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि लखनऊ का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। अब शहर को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लखनऊ की खूबसूरती में चार-चांद लगेगा।

राजनाथ ने कहा कि अटल जी ने सांसद रहते हुए लखनऊ के विकास की हर संभव कोशिश की। मगर जब प्रधानमंत्री बने तो उन पर सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र का विकास करने का आरोप न लगे, यह मयार्दा भी उन्होंने बनाए रखी।

उन्होंने कहा, “शहर में अभी तीन फ्लाईओवर के निर्माण का काम चल रहा है। फरवरी में दो और फ्लाईओवर का शिलान्यास हो जाएगा। इसके अलावा हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर की आठ लेन की सड़क का बनना, जिससे कि आने वाले वक्त में शहर के ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी कोशिश है कि लखनऊ देश का सबसे खूबसूरत शहर बने। इसके लिए पहले अटलजी ने फिर बिहार के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन ने काफी प्रयास किया।”

उन्होंने कहा, “लखनऊ में आज जो भी विकास कार्य हो रहे हैं। वे सिर्फ इसलिए कि यहां की जनता ने हमें ताकत दी है, इसलिए हम अच्छा काम कर पा रहे हैं।”

राजनाथ सिंह ने भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की पत्नी को दस लाख रुपये का चेक और आवास आवंटन पत्र दिया।

इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक व मोहसिन रजा समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

राजनाथ ने अटल जयंती पर लखनऊ को दी 168 योजनाओं की सौगात Reviewed by on . लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ के कुड़ियाघाट पर आयोजित कार्यक्रम में 168 कर लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ के कुड़ियाघाट पर आयोजित कार्यक्रम में 168 कर Rating:
scroll to top