नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। वहां वह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंह सोमवार और मंगलवार को क्रमश: लेह और कारगिल में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।
यह उनकी पिछले कुछ दिनों में जम्मू एवं कश्मीर की चौथी यात्रा होगी।
गृहमंत्री ने 4-5 सितंबर को श्रीनगर और जम्मू में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की थी।
प्रतिनिधिमंडल ने हिजुबल मुजाहिदीन आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में पैदा हुए तनाव और अशांति पर काबू पाने के प्रयास में जम्मू एवं कश्मीर में समाज के विभिन्न वर्गों के करीब 50 प्रतिनिधिमंडलों के 400 से भी अधिक लोगों से मुलाकात की थी।
गृहमंत्री ने इसस पूर्व 24-25 अगस्त और 23-24 जुलाई को श्रीनगर का दौरा किया था।