खगड़िया, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र में उत्तराधिकारी का फैसला जनता करती है। उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद समाप्त होना चाहिए।
खगड़िया के मांडर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद नहीं होना चाहिए बल्कि काम करने वाले लोगों को उत्तराधिकारी बनाया जाना चाहिए।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा अपने पुत्र को उत्तराधिकारी बनाए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “मैं उस वक्त से उन्हें (लालू प्रसाद को) पिता तुल्य मानता हूं जब उनके बेटे का जन्म नहीं हुआ था। मुझसे ज्यादा उनका कोई और शुभचिंतक नहीं हो सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि गांधी परिवार में राहुल गांधी को विरासत नहीं मिली और दूसरे को प्रधानमंत्री बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि रोहतास जिले के डेहरी में बुधवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा था, “भारतीय संस्कृति में बेटा ही बाप की विरासत संभालता है। इस कारण मेरे बाद पार्टी का उत्तराधिकारी पप्पू यादव नहीं बल्कि मेरा बेटा होगा। मेरे इस फैसले से जिसे परहेज है, वह पार्टी छोड़कर जा भी सकता है।”