जयपुर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान के सिरोही जिले के राजकीय महिला महाविद्यालय में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने ‘मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना’ के तहत 53 छात्राओं को स्कूटी दी।
मुख्य अतिथि के रूप में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि आज प्रदेश में छात्राएं पढ़-लिखकर नए मुकाम हासिल कर रही हैं। तकनीकी का अधिकाधिक प्रयोग कर वे अपने सपनों को साकार कर रही हैं। उन्होंने प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ने पर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने से दो परिवारों का भविश्य सुधरता है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के युग की महती आवश्यकता है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनने पर भी जोर दिया तथा माता-पिता का आदर करने की सीख दी, साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की भी जानकारी देकर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
देवासी ने बेटियों को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाने के लिए सभी अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया एवं प्राचार्य की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
‘मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना’ के जिला नोडल अधिकारी सहायक आचार्य दिनेश कुमार सोनी ने उक्त योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठतम स्थान हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है।