अलवर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के अलवर जिले में संदिग्ध गोरक्षकों ने 28 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार रात हुई इस घटना की निंदा की। इस घटना में कुछ ग्रामीणों ने अकबर खान नामक व्यक्ति की गो तस्कर होने के संदेह में पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
राजे ने ट्वीट किया, “अलवर जिले में गोवंश ले जा रहे शख्स की कथित रूप से पीट-पीटकर की गई हत्या निंदनीय है। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
राजस्थान के मेवात निवासी खान अन्य व्यक्ति के साथ पशुओं को ले जा रहा था, तभी अलवर में लालावंडी गांव के समीप ग्रामीणों के एक समूह ने उसे रोक लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की।
रामगढ़, जयपुर रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक को इस घटना की सूचना आधी रात के बाद 12.40 बजे मिली थी।
एडीजीपी हेमंत प्रियदर्शनी ने मीडिया को बताया, “जब पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने कीचड़ में खान को घायल अवस्था में पड़ा पाया। वहां दो लोग दो गायों के साथ खड़े थे।”
खान ने अधिकारियों को बताया कि वह अपने साथी असलम के साथ लाडपुर से गायों को खरीद कर लाया था और वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन लोगों ने उन्हें गो तस्कर समझ लिया और उनपर हमला कर दिया।
कीचड़ में सने खान ने बेहोश होने से पहले कहा, “मेरी हड्डियां टूट गई हैं।”
उसे तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रामगढ़ पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने धर्मेद्र यादव और परमजीत सिंह सरदार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही गायों के साथ घटनास्थल पर पाए गए थे। मामले की जांच जारी है।
अलवर में गोरक्षा के नाम पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल अप्रैल में कुछ गोरक्षकों ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।