नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक के तहत राष्ट्रीय राजधानी स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक नोबेल मेमोरियल वॉल का उद्घाटन किया गया।
वॉल का उद्घाटन स्वीडन के राजदूत हेराल्ड सैंडबर्ग तथा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने किया।
स्वीडन के दूतावास ने एक बयान में कहा, “इस वॉल के प्रदर्शन का उद्देश्य भारत के नोबेल पुरस्कार विजेताओं तथा समाज में उनके योगदान के बारे में जानकारी बढ़ाना है।”
बयान के मुताबिक, “वॉल का प्रदर्शन राजीव चौक तथा नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक अक्टूबर से लेकर सात अक्टूबर तक किया जाएगा।”
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर जिस वॉल का प्रदर्शन किया गया है वह डिजिटल प्रारूप में है।
बयान में कहा गया है, “वॉल में ऑडियो कमेंटरी भी होती है, जो रवींद्रनाथ टैगोर, सी.वी.रमण, हरगोविंद खुराना, मदर टेरेसा, सुब्रमण्यम चंद्रशेखर, अमर्त्य सेन, वेंकटरमण रामाकृष्णन तथा कैलाश सत्यार्थी के बारे में प्रकाश डालता है।”
स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल वीक के 10वें संस्करण की शुरुआत शनिवार से शुरू हुई।
वीक के 10वें संस्करण का विषय ‘स्वीडन मेक्स इन इंडिया’ है।