Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं

राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं

जम्मू, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।

चंद्र प्रकाश नाम के युवक को गुरुवार को इलाके में बेहोश पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उसकी राजौरी जिले के खवास गांव के एक अन्य युवक से लड़ाई हुई थी।

पुलिस ने कहा कि चंद्र प्रकाश की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। जिस युवक से उसकी लड़ाई हुई थी, उसे भी चोटें आईं हैं।

अधिकारियों ने कहा कि उकसावे वाली पोस्ट व तस्वीरों को फैलने से रोकने के एहतियाती कदम के तौर पर शुक्रवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोका गया है।

मारे गए युवक के संबंधियों ने खवास गांव में प्रदर्शन किया और अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं Reviewed by on . जम्मू, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित जम्मू, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित Rating:
scroll to top