नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सदस्यों के सरकार विरोधी नारेबाजी करने और उस पर ‘तानाशाह’ होने का आरोप लगाने के चलते बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दोपहर में सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस सदस्य सभापति हामिद अंसारी की आसंदी के करीब इकट्ठा हो गए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे और शोरशराबे के बीच सभापति ने कार्यवाही स्थगित कर दी।
इससे पूर्व, उपसभापति पी.जे. कुरियन ने कहा कि उन्हें सदन की कार्यवाही निलंबित करने के लिए चार नोटिस मिले थे। हंगामे के बीच, उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न् 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।