नई दिल्ली :सशस्त्र बलों ने सोमवार (12 मई) को भारत के चल रहे ऑपरेशन सिंदूर पर एक और व्यापक प्रेस ब्रीफिंग की और दोहराया कि भारत की लड़ाई हमेशा पाकिस्तान में आतंकवादियों और आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे के खिलाफ थी और रहेगी. अब भारत के प्रधानमंत्री खुद रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब हालातों में शांति की पहल दिखाई दे रही है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह संबोधन कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान वे देशवासियों को सरकार की रणनीति, सुरक्षा स्थिति और आगामी कदमों की जानकारी दे सकते हैं, वहीं दूसरी ओर शांति और एकता का संदेश भी दे सकते हैं.