हरिद्वार, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी देते हुए योगगुरु रामदेव शुक्रवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन में सफाई करके देशभर में सफाई अभियान का शुभारंभ करेंगे। पतंजलि की ओर से शुक्रवार को एकसाथ 600 जिलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
रामदेव के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने कहा, “स्वामी रामदेव शुक्रवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सफाई करेंगे। इस प्रकार वे देश और नागरिकों के सामने स्वच्छता अभियान का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।”
तिजारावाला ने कहा, “स्वच्छ भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि देशभर में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन कर रही है। यह अभियान शुक्रवार को एकसाथ 600 जिलों में सुबह सात से नौ बजे के बीच चलाया जाएगा।”
तिजरावाला ने कहा, “पांचों संगठनों भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत और किसान पंचायत इस अभियान में शामिल होंगे।”