नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकियों के लांच पैड को निशाना बनाते हुए बुधवार देर रात किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बारे में बताया गया।
सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी बताया गया।
भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार रात किए गए इस ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ में आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।