नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को ईद-उल-अजहा की बधाई दी।
ईद की शुभकामनाएं देने के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्विटर पर तीन भाषाओं – हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में संदेश पोस्ट किए।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “सभी देशवासियों को ईद की बधाई, विशेष रूप से विदेशों में रहने वाले हमारे भारतीय मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं।”
ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “ईद-उल-जुहा प्रेम, बिरादरी और मानवता की सेवा का प्रतीक है। आइए हम इन यूनिवर्सल मूल्यों के लिए खुद को समर्पित करें जो हमारी समग्र संस्कृति को दर्शाते हैं।”
प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी।
मोदी ने ट्वीट किया, “ईद-उल-अधा के अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि यह त्योहार हमारे समाज में शांति और खुशी को और बढ़ाएगा। ईद मुबारक !”