लॉस एंजेलिस , 6 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री जूए डेस्कैनल ने मजाक में कहा है कि उनकी बेटी राष्ट्रपति चुनाव लड़ेगी।
फिल्म ‘न्यू गर्ल’ की अभिनेत्री और उनके पति जैकब पेचेनिक के घर हाल ही में इस बच्ची का आगमन हुआ है। अभिनेत्री ने कहा कि बच्ची डोनाल्ड ट्रम्प और कान्ये वेस्ट जैसी हो सकती है। दोनों राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मेरी नवजात बच्ची राष्ट्रपति की उम्मीदवार होगी। वह सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप रहती है, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प से ज्यादा प्यारी है।”
जूए (35) और उनके पति जैकब पेचेनिक की यह पहली औलाद है। ‘न्यू गर्ल’ में उनके सह-कलाकार लेमोर्नी मॉरिस ने कहा कि बच्ची बहुत प्यारी है।