नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस से एक दिन पहले यहां राष्ट्रपति भवन में एक सरकारी स्कूल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यार्थियों को राजनीतिशास्त्र पढ़ाया।
इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘राष्ट्रपति दोपहर में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को एक घंटे पढ़ाएंगे।’