नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को बोलीविया के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की सरकार तथा जनता को शुभकामनाएं दी है।
बोलीविया के अपने समकक्ष जुआन एवो मोरल्स अयमा के नाम संदेश में प्रणब ने कहा, “सरकार तथा भारत की जनता की तरफ से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस पर बोलीविया की जनता और सरकार को शुभकामनाएं देने में खुशी महसूस हो रही है।”
उन्होंने कहा कि भारत और बोलीविया के संबंध मित्रवत हैं, जो साझा हित वाले कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी राय एक जैसी होने के कारण मजबूत हुए हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, “मैं हमारे संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
दक्षिण अमेरिकी देश को छह अगस्त, 1825 को स्पेन से आजादी मिली थी।