नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से बातचीत की और कहा अगर विद्यार्थी उन्हें ‘मुखर्जी सर’ बुलाए तो उन्हें खुशी होगी।
राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस से एक दिन पहले राष्ट्रपति एस्टेट के भीतर स्थित एक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बातचीत की, और उसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि वे उनके व्याख्यान से ऊबे तो नहीं।
विद्यार्थियों ने इसका ना में जवाब दिया।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह उनसे राष्ट्रपति की तरह नहीं, बल्कि शिक्षक की तरह बात कर रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर वह उन्हें ‘मुखर्जी सर’ कहेंगे तो उन्हें खुशी होगी।
उन्होंने अपने स्कूल के अनुभवों का भी जिक्र किया। बच्चे सारी बातें ध्यान से सुन रहे थे।