नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की शनिवार को निंदा की, जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, “पेरिस में हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। भारत, फ्रांस के साथ है। मेरा दिल वहां के लोगों के लिए दुखी है।”
फ्रांस की राजधानी में शुक्रवार रात हुए कई विस्फोटों और गोलीबारी की घटना से पूरी दुनिया सदमे में है।
बैटाकलां थिएटर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को चार आतंकवादियोंको मार गिराया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए लोगों को छुड़ाने की कोशिश के दौरान उन्हें मार गिराया।