Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली जूनियर फुटबाल टीम घोषित

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली जूनियर फुटबाल टीम घोषित

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली फुटबाल संघ (डीएसए) ने 50वें जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रविवार को जूनियर टीम की घोषणा कर दी।

राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन पंजाब में 25 जनवरी से तीन फरवरी के बीच होगा।

डीएसए की चयन समिति ने राष्ट्रीय राजधानी के अक्षरधाम के पास स्थित राष्ट्रमंडल खेल गांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 दिनों तक चले ट्रायल एवं प्रशिक्षण सत्र के बाद टीम की घोषणा की।

गोलकीपर बंटी को कप्तान और डिफेंडर अनिकेत सिंह ठाकुर को उप-कप्तान घोषित किया गया।

दिल्ली को मध्य प्रदेश, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और गोवा के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। दिल्ली 26 जनवरी को साई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद 28 जनवरी को गोवा के खिलाफ और 30 जनवरी को मध्य प्रदेश के खिलाफ भिड़ेगा।

चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी और एक फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला तीन फरवरी को होगा।

दिल्ली जूनियर फुटबाल टीम : सोनू, बंटी (कप्तान), जगदीश टोकास, ध्रुव कुमार

डिफेंडर : हिमांशु, ऋत्विक रामोला, अनिकेत सिंह ठाकुर (उप-कप्तान), अनुराग सिंह, यश शर्मा

मिडफील्डर : अंकित रावत, पारचे बाधियारी, लालमन, आरव बागला, शिवेंदर कुमार भारती

फॉरवर्ड : निश्चय अधिकारी, सुयश तिवारी, रोहित सिंह, काओनाया बंसल, अदन मलिक

अतिरिक्त खिलाड़ी : शशांक मल्होत्रा, हिमांशु मानोचा, शशांक बिष्ट, चिराग नायक, जेफ्री गांग्टे, साहिल महाजन, मानव रवाला, तानिश अरोड़ा, हिमांशु गोसाईं।

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली जूनियर फुटबाल टीम घोषित Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली फुटबाल संघ (डीएसए) ने 50वें जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रविवार को जूनियर टीम की घोषणा कर दी।राष्ट्रीय फुटबाल चैम्प नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली फुटबाल संघ (डीएसए) ने 50वें जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रविवार को जूनियर टीम की घोषणा कर दी।राष्ट्रीय फुटबाल चैम्प Rating:
scroll to top