Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रविवार को प्रदान किए जाएंगे

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रविवार को प्रदान किए जाएंगे

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगे।

केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट कार्य और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्य बर्धन सिंह राठौर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं :-

– गैर फीचर फिल्म श्रेणी में कुल 21 पुरस्कार और फीचर फिल्म श्रेणी में 45 पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे। सिनेमा पर सर्वोत्कृष्ट लेखन के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

– सर्वोत्कृष्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार कोर्ट (मराठी, हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी) को दिया जाएगा। जिसका निर्माण जू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और निर्देशन चैतन्य तम्हाणे ने किया है।

– सर्वोत्कृष्ट फिल्म के रूप में चुनी गई किसी निर्देशक की पहली फिल्म को दिया जाने वाला इंदिरा गांधी पुरस्कार आशा जाऔर माझे (बांग्ला) को दिया जाएगा, जिसका निर्देशन आदित्य विक्रम सेन गुप्ता और निर्माण एफ ओ आर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मैरीकोम (हिन्दी) को प्रदान किया जाएगा, जिसका निर्देशन उमंग कुमार और निर्माण वैकोम18 मोसन पिक्च र्स द्वारा किया गया है।

– सामाजिक मुद्दों पर सर्वोत्कृष्ट फिल्म का पुरस्कार छोटेदार चोबी (बांग्ला) को दिया जाएगा, जिसका निर्देशन कौशिक गांगुली और निर्माण वेंकटेश फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।

– सर्वोत्तम निर्देशक का पुरस्कार श्रीजी मुखर्जी को फिल्म चतुष्कोण (बांग्ला) के लिए दिया जाएगा।

– सर्वोत्तम अभिनेता का पुरस्कार विजय को फिल्म नानू अवानल्ला अवालु (कन्नड़) के लिए और सर्वोत्तम अभिनेत्री का पुरस्कार फिल्म क्वीन (हिन्दी) के लिए कंगना रनौत को दिया जाएगा।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रविवार को प्रदान किए जाएंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगे। केन्द्रीय वित्त नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगे। केन्द्रीय वित्त Rating:
scroll to top