Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र को मंजूरी मिली

राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र को मंजूरी मिली

नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। सरकर ने राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण में 770 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां इस संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बॉटनेट क्लीनिग और मैलवेयर विश्लेषण केंद्र स्थापित करने के लिए भी मंजूरी दी है। इसकी स्थापना में 90.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नेशनल सुपर कम्प्यूटिंग मिशन के बारे में, केंद्रीय मंत्री ने कहा, “70 सुपर कम्प्यूटर बनाने की 4,500 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी जा चुकी है।”

राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र को मंजूरी मिली Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। सरकर ने राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण में 770 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय संचार एवं नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। सरकर ने राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण में 770 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय संचार एवं Rating:
scroll to top