नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पिछले कई दिनों से तेज बुखार है। अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पार्टी के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि वह अभी कुछ दिन आराम करेंगे। सूत्रों ने कहा कि 19 मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने तक राहुल गांधी का कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। तब तक वह आराम करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि वह लोगों से अपने आवास पर मिल रहे हैं लेकिन जोखिम नहीं उठा रहे हैं।
उनकी सेहत के बारे में जानकारी रखने वाले एक कांग्रेसी ने कहा, “डॉक्टरों ने कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
राहुल गांधी ने नौ मई को एक ट्वीट के जरिए बताया था कि वह बुखार से पीड़ित हैं।
उन्होंने ट्वीट किया था, “दुर्भाग्य से मुझे रविवार से ही बहुत तेज बुखार है और डॉक्टर ने मुझे अगले दो दिनों तक आराम करने की सलाह दी है।”
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
नड्डा ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री से पता चला कि श्री राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी फिक्रमंद हैं। मैंने प्रधानमंत्री की चिंता को देखते हुए उनकी सेहत के बारे में पता किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।”