नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती हैं।
गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “मेरी प्रार्थनाएं जयललिता जी के साथ हैं। मैं उनके पूर्ण और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल प्रशासन ने रविवार को एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और उन्हें कुछ और दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है।