नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार रात सैन्य शिविर पर हुए हमले की निदा करते हुए कहा कि सैनिकों के साहस और संकल्प के आगे आतंकवाद और नफरत कभी कामयाब नहीं हो सकता।
राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “बारामूला में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे जवानों के साहस और संकल्प के आगे आतंकवाद और नफरत कभी सफल नहीं हो सकता।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना हमारे जवानों के साथ हैं। देश की रक्षा में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले शहीद को मेरा सलाम।”
राहुल का बयान बारामूला के जांबाजपोरा में 46 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) पर आतंकवादी हमले के बाद आया है।
गौरतलब है कि 46 आरआर और उससे सटे सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविरों में रात लगभग 10.30 बजे हमला हुआ। आधीरात तक भारी गोलीबारी जारी रही। इसमें बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए।