मथुरा, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपनी ‘किसान महायात्रा’ शुरू की।
वह शनिवार को ही आगरा में भी एक और रोड शो करेंगे।
कांग्रेस नेता फिरोजाबाद के एतमादपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और टुंडला में खाट सभा का भी आयोजन करेंगे। यह उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का गृह नगर भी है।
वह फिरोजाबाद के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
राहुल का दो अक्टूबर को फरुखाबाद में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, क्योंकि उस दिन वहां एक स्थानीय कार्यक्रम के रूप में ‘राम बारात’ निकाली जाएगी।