लॉस एंजेलिस, 5 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म अभिनेता रेयान रिनॉडल्स का कहना है कि उनकी नौ सप्ताह की बेटी को या तो नींद से एलर्जी है या फिर वह अपने माता-पिता को सोने नहीं देना चाहती।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, 38 वर्षीय रिनॉल्ड्स ने सोमवार को ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फेलन’ में पत्नी ब्लैक लाइवली और अपने बारे में बताया। वह अपनी नौ सप्ताह की बेटी को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
उन्होंने कहा, “वह अब नौ महीने की हो चुकी है। मैं उसके लिए सब कुछ करता हूं, लेकिन हमारी बच्ची को सिर्फ नींद से एलर्जी है।”
फेलन ने जब हंसते हुए कहा कि उन्हें रिनॉल्ड्स की बातों पर यकीन नहीं हो रहा, तो रिनॉल्ड्स ने भी हंसते हुए कहा, “हमें लगता है कि वह यह सोचती है कि नींद दानव है और वह उनसे हमारी रक्षा कर रही है, जैसे- ओह मुझे इन्हें जगाकर रखना है, नहीं तो नींद के दानव उन्हें नींद की आगोश में ले लेंगे।”