मेड्रिड, 26 मई (आईएएनएस)। स्पेन का अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड मौजूद सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद एक भी खिताब हासिल नहीं कर सका, परिणामत: टीम के कोच कार्लो एंसेलोट्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
एंसेलोट्टी दो वर्ष पहले ही टीम के कोच बने थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि क्लब के अध्यक्ष फोरेंटिनो पेरेज ने सोमवार को क्लब के बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन में एंसेलोट्टी को निकाले जाने की घोषणा की।
एंसलोट्टी के मार्गदर्शन में रियल पिछले सत्र में यूरोपीयन सुपरकप और विश्व क्लब चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहा था, लेकिन मौजूदा सत्र में ला लीगा में वह एफसी बार्सिलोना के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
किंग्स कप में एटलेटिको मेड्रिड ने रियल को बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में उन्हें इटली के क्लब जुवेंतस से हार झेलनी पड़ी।
पेरेज ने एंसेलोट्टी के साथ क्लब का करार खत्म होने की घोषणा करते हुए कहा कि नए कोच की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।
पेरेज ने कहा, “रियल मेड्रिड की अपने कोच से मांग बहुत ज्यादा है और हमें लगता है कि क्लब को नई प्रेरणा देने का समय आ गया है।”
एंसेलोट्टी ने इस अवसर पर कहा कि क्लब से बाहर किए जाने के बावजूद वह क्लब के साथ बिताए दिनों को याद रखेंगे।
एंसेलोट्टी ने मंगलवार को कहा, “मैं रियल के साथ पिछले दो शानदार वर्षो को याद रखना चाहूंगा। क्लब, मेरे समर्थकों और खिलाड़ियों को धन्यवाद।”