मैड्रिड, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के डिफेंडर मार्सेलो का कहना है कि वह इसी टीम में रहते हुए अपने करियर को समाप्त करना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अुनसार, कयास लगाए जा रहे थे कि 30 वर्षीय मार्सेलो इटली की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस की टीम में शामिल हो सकते हैं। लेकिन, उन्होंने इस खारिज कर दिया।
मार्सेलो ने रियल मैड्रिड टीवी से कहा, “मैं रियल में बहुत खुश हूं, यह मेरा घर है और मेरे करार में बहुत समय बाकी है। इस बारे में बात करके अच्छा लगा क्योंकि बहुत अफवाह फैलाई जा रही है और मेरे लिए यह लगातार दर्शाना मुश्किल हो रहा है कि मैं यहीं रहना चाहता हूं।”
मार्सेलो ने कहा, “मैं कई वर्षो तक मैड्रिड में रहना चहता हूं। मैं इस बारे में निश्चित हूं और रियल मैड्रिड के लिए खेलना जारी रखना चाहता हूं..मैं 18 साल की उम्र में जितना भूखा था उतना ही अब भी हूं। मैं यहां अंत तक रहना चाहता हूं।”