ब्रासिलिया, 8 अगस्त (आईएएनएस)। मेजबान ब्राजील का रियो ओलम्पिक के फुटबाल टूर्नामेंट में इराक के खिलाफ खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा।
यह ब्राजील का दूसरा गोलरहित ड्रॉ मैच है। इसके बाद उस पर ओलम्पिक से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेजबानों ने इससे पहले गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला था। रविवार को 65,000 दर्शकों के सामने वह एक बार फिर ड्रॉ टालने में असफल रहे।
ब्राजील का अगला मुकाबला ग्रुप-ए की शीर्ष टीम डेनमार्क से होगा। डेनमार्क ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से मात दी थी।
इराक ने ब्राजील की टीम को अपनी शानदार रक्षापंक्ति से पूरे मैच में गोल से महरूम रखा। 12वें मिनट में उसने गोल करने की कोशिश की लेकिन इराक ने उसे गोल नहीं करने दिया।
मेजबान टीम के खिलाड़ी उस समय और नाराज हो गए जब इराक के खिलाड़ी जानबूझकर मैच में देरी करने लगे।
43वें मिनट में लगा की ब्राजील गोल कर देगा। रेनाटो अगुस्टो ने गेंद अपने कब्जे में लेकर उसे गोलपोस्ट की तरफ मारा लेकिन गेंद क्रॉसबार से टकरा कर वापस आ गई।
अगस्टो ने मैच के बाद कहा, “हमने अच्छा खेला और मैंने पूरी कोशिश की लेकिन किस्मत मेरे साथ नहीं थी।”
उन्होंने कहा, “हमें तीसरा मैच जीतना होगा नहीं तो हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।”
वहीं पुर्तगाल ने होण्ड़ुरास को 2-1 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। अर्जेटीना ने अल्जीरिया को 2-1 से हराया।
ग्रुप-सी में जर्मनी और दक्षिण कोरिया का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। वहीं मेक्सिको ने फिजी को 5-1 हराया।
ग्रुप-बी में नाइजीरिया ने स्वीडन को 1-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं जापान और कोलंबिया का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।