रूसी पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरपीसी ने अपने बयान में कहा, “कार्यकारी समिति के चेयरमैन तथा आरपीसी के पहले उपाध्यक्ष पावेल रोझकोव ने कहा कि रियो में होने वाले पैरालम्पिक खेलों के लिए चयनित 266 सदस्यीय रूसी दल के 100 से अधिक एथलीटों ने आईपीसी के पास निजी तौर पर इन खेलों में प्रवेश के लिए आवेदन दिया है। इनमें टीम स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।”
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, आईपीसी ने सात अगस्त को विश्व डोपिंग-रोधी एजेंसी (वाडा) के स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट के बाद रूसी पैरालम्पिक समिति पर रियो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया।
खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने भी इसके बाद पैरालम्पिक खेलों में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ आरपीसी की अपील को भी खारिज कर दिया।
आईपीसी के पास आवेदन देने वाले रूसी एथलीटों में छह एथलीट ‘ट्रैक एंड फील्ड’ स्पर्धाओं के खिलाड़ी हैं।