Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो महापौर ने किया ओलंपिक खेलों की सुरक्षा का दावा

रियो महापौर ने किया ओलंपिक खेलों की सुरक्षा का दावा

पेस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि सुरक्षा अभियान पूरी तरह से तैयार हो गया है और आगे तक जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा, “दुनियाभर की खुफिया एजेंसियां इसमें शामिल होने जा रही हैं।”

पेरिस में 13 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को और भी मजबूत कर दिया गया है। इन हमलों में कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई।

पेस ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद यह बात कही।

आईओसी के प्रतिनिधि अगले साल पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों की प्रगति की जांच के लिए रियो के दौरे पर हैं।

पेस ने कहा कि आईओसी से किसी ने भी सुरक्षा चिंताओं का मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि रियो ओलंपिक के आयोजन स्थलों के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर आईओसी संतुष्ट है।

रियो महापौर ने किया ओलंपिक खेलों की सुरक्षा का दावा Reviewed by on . पेस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि सुरक्षा अभियान पूरी तरह से तैयार हो गया है और आगे तक जारी रहेगा।"उन्होंने कहा, "दुनियाभर की खुफिया एजेंसि पेस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि सुरक्षा अभियान पूरी तरह से तैयार हो गया है और आगे तक जारी रहेगा।"उन्होंने कहा, "दुनियाभर की खुफिया एजेंसि Rating:
scroll to top