मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी अधिक 235 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 213 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय भी इस दौरान 10 फीसदी बढ़कर 2,318 करोड़ रुपये रही।