मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 207 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की इस कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि 30 जून, 2016 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 207 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि 30 जून, 2015 को खत्म हुई तिमाही में यह 201 करोड़ रुपये था।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 3,663 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,470 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मुताबिक, उसके कुल कारोबार में समीक्षाधीन तिमाही में 13 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 15,634 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी की कुल संपत्तियां इस अवधि में 40 फीसदी बढ़कर 69,356 करोड़ रुपये रही।
रिलायंस कैपिटल के मुताबिक, उसकी वाणिज्यिक वित्त कारोबार के तहत 30 जून, 2016 तक कुल 16,451 करोड़ रुपये की संपत्तियों का प्रबंधन किया जा रहा है, जिसमें 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। जबकि कंपनी के होम फाइनेंस कारोबार में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 8,259 करोड़ रुपये रही।
समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस म्यूचुअल फंड के अंतर्गत कुल 1,67,009 करोड़ रुपये की राशि रही। इसमें सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।